महंगी कारों में टॉप में शामिल रॉल्स रॉयस की Cullinan अनंत अंबानी के कारों के कलेक्शन में शामिल है. बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 6.95 करोड़ रुपये है.
रॉल्स रॉयस की Phantom भी अनंत अंबानी की फेवरेट कारों में से एक है. इसकी मार्केट में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये हैं. इस कार को आप अपनी मर्जी से डिजाइन करवा सकते हैं.
दुनिया के सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स कारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम फरारी का आता है. फरारी अपने दमदार इंजन के लिए भी जाना जाता है. अनंत अंबानी के पास फरारी की Purosangue मॉडल मौजूद हैं. इसकी मार्केट प्राइस 10.5 करोड़ रुपये है.
अनंत अंबानी के पास लग्जरी कार बनाने वाली Bentley की Bentagya भी मौजूद हैं. इस कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये हैं. कंपनी इस कार को भी आपकी पसंद के हिसाब से कस्टमाइजेशन कर सकती है.
अनंत अंबानी के पास बेंटली की ही Continental GT सीरीज भी शामिल है. ये बेंटली की टॉप मोस्ट कारों में से एक है. ये कार सिर्फ चार सेकेंड में ही 100 किमी की स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी मार्केट में कीमत 4.5 करोड़ रुपये के करीब है.
अपने लुक्स और फीचर्स के लिए मशहूर स्पोर्ट्स कार Lamborghini की Urus Performante भी अनंत के कारों के कलेक्शन में शामिल है. इस कार की मार्केट प्राइस 4.22 करोड़ रुपये है. इस कार में 3996 सीसी का हेवी इंजन दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़