पीएम मोदी और उस वक्त के जापात के पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को इस अहम मनसूबे की बुनियाद 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) में रखी थी.
भारत में मौजूद जापानी दूतावास ने E5 Seires Sinkansen की तस्वीरें शेयर जारी की हैं. जिसे मोडिफाई करने के बाद मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर बुलेट ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा. (फोटो: ईस्ट जापान रेलवे कंपनी)
बुलेट ट्रेन के लगभग 350 किलो मीटर फी घंटे की रफ्तार से चलने में उम्मीद है. इसकी तुलना में वर्तमान में चलने वाली ट्रेनों की दूरी तय करने में 7 घंटे में लगते हैं.
एक जानकारी के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद के बीच 505 किमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की तमीर पर करीब 98000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
जानकारी के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपए होगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बुलेट ट्रेन सुबह छह बजे से देर रात 12 बजे तक 70 फेरे (हर तरफ से 35 फेरे) लगाएगी. (फोटो: ईस्ट जापान रेलवे कंपनी)
पीएम मोदी और उस वक्त के जापात के पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को इस अहम मनसूबे की बुनियाद 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) में रखी थी. (फोटो: ईस्ट जापान रेलवे कंपनी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़