Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1796799
photoDetails0hindi

Wrinkles: चेहरे के झुर्रियों से हैं परेशान तो इन 6 आसान ट्रिक्स से इसे करें दूर

1/6

अपने चेहरे की त्वाचा को साफ रखना पहला कदम है. अपने चेहरे दिन में दो बार साफ करें. ऐसे GENTLE CLEANSER का इस्तेमाल करें जो जरूरी तेलों को न छीने और त्वचा के प्राकृतिक PH संतुलन को बनाए रखें. 

2/6

आखों के आसपास नाजुक त्वाचा होती है. इस जगह अक्सर झुर्रियां महीनों तक नजर आती हैं. इसको खत्म करने के लिए हाइलूरोनिक एसिड, और एंटीऑक्सीडेंट युक्त  आई क्रीम का इस्तेमाल करें.

3/6

प्रत्येक दिन नियमित रूप से Exfoliation करते रहें. इससे डेड स्किन हट जाता है और फ्रेश और वाइब्रेंट स्किन उभरता है. सप्ताह में एक या दो बार फेस मास्क जरूर लगाएं. 

 

4/6

 चेहरे के त्वचा को कोमल बनाए बनाए रखने के लिए हाइड्रेशन जरूरी है. अपने त्वचा को मॉइश्चराइज करना ना भूलें. प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें. इससे स्किन में नमी बनी रहती है और स्किन पर निखार आता है.

5/6

 चेहरे के त्वचा को कोमल बनाए बनाए रखने के लिए हाइड्रेशन जरूरी है. अपने त्वचा को मॉइश्चराइज करना ना भूलें. प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें. इससे स्किन में नमी बनी रहती है और स्किन पर निखार आता है.

6/6

झुर्रियों को दूर करने के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करें. रेटिनॉल में विटामिन ए मिलता है. यह त्वाचा को निखार  देता है. 

नोट : यह जानकारी सामान्य है. जी सलाम इसकी पुष्टी नहीं करता है. अगर आपको कोई परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह लें.