लाहौर से कराची जा रहा PIA का तय्यारा गिर कर तबाह, 100 के करीब मुसाफिर थे सवार
Advertisement

लाहौर से कराची जा रहा PIA का तय्यारा गिर कर तबाह, 100 के करीब मुसाफिर थे सवार

तय्यारा रिहायशी इलाके में गिरा जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कई घरों में नुकसान पहुंचा है. रिहायशी इलाके के कई घरों में आग लग गई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

लाहौर से कराची जा रहा PIA का तय्यारा गिर कर तबाह, 100 के करीब मुसाफिर थे सवार

कराची: लाहौर से कराची के लिए जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस (PIA) का तय्यारा गिरकर तबाह हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस हादसे में करीब 100 लोगों के मरने खदशा ज़ाहिर किया जा रहा है. 

तय्यारा रिहायशी इलाके में गिरा जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कई घरों में नुकसान पहुंचा है. रिहायशी इलाके के कई घरों में आग लग गई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. महकमा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं लेकिन रिहाईशी इलाके में गिरने की वजह से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिविल एविएशन ने इस बात की तस्दीक की है कि PIA की परवाज़ का लैंडिंग से एक मिनट पहले एयर ट्रेफिक कंट्रोल से राब्ता मुनकता हो गया था. 

पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तय्यारे में करीब 100 लोग सवार थे.

Zee Salaam Live TV

Trending news