ढाका से पीएम मोदी: 'मैंने बांग्लादेश की आज़ादी के लिए सत्याग्रह किया था, जेल भी हुई थी'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam873469

ढाका से पीएम मोदी: 'मैंने बांग्लादेश की आज़ादी के लिए सत्याग्रह किया था, जेल भी हुई थी'

बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी आज़ादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर शिरकत की है.

ढाका से पीएम मोदी: 'मैंने बांग्लादेश की आज़ादी के लिए सत्याग्रह किया था, जेल भी हुई थी'

ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बांग्लादेश  (Bangladesh) के दो रोज़ा दौरे पर हैं. राजधाीनी ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में आज एक बड़ा कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीएम मोदी(PM Modi) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

नेशनल परेड ग्राउंड में मुंअकिद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बांग्लादेशी  (Bangladesh) अवाम को संबोधन किया. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज यहां याद कर रहा हूं बांग्लादेश  (Bangladesh) के उन लाखों बेटे-बेटियों को जिन्होंने अपने देश, आपनी ज़बान और सिकाफत के लिए अनगिनत अत्याचार सहे, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी.'

ये भी पढ़ें: निकिता हत्या कांड में सजा ऐलान: मुजरिम तौसीफ और रेहान को मिली उम्र कैद

पीएम मोदी ने (PM Modi) कहा, 'शेख मुजीबुर रहमान के हौसले ने तय कर दिया था बांग्लादेश  (Bangladesh) की अवाम को कोई गुलाम नहीं बना सकता है. एक ज़ालिम सरकार बांग्लादेश की अवाम को मार रही थी, उनका कतल-ए-आम कर रही थी. उन्हें कुचल रही थी, लेकिन उनके जुल्म का एक दिन खात्मा हुआ.'

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'बांग्लादेश (Bangladesh) की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था.  मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश  (Bangladesh) के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और जेल भी गए थे.'

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2021: 12वीं क्लास के नतीजों का एलान, इस तरह करें चेक

ग़ौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी (PM Modi) का यह पहला विदेश दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील के दौरे पर गए थे.

Zee Salam Live TV:

Trending news