PM Modi on UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी ने क्या कहा, क्या जल्द होगा लागू?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2384947

PM Modi on UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी ने क्या कहा, क्या जल्द होगा लागू?

PM Modi on Lal Qila: पीएम मोदी ने लाल किले से यूसीसी पर बयान दिया और कहा कि इसे देश में लागू करना बहुत जरूरी है. इस दौरान उन्होंने मौजूदा नागरिक संहिता को सांप्रादायिक बताया.

PM Modi on UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी ने क्या कहा, क्या जल्द होगा लागू?

PM Modi on Lal Qila: स्वतंत्रता दिवस से मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कई मुद्दों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होने भारत में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के लागू होने लिए एक मजबूत मसला बताया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा नागरिक संहिता को "सांप्रदायिक" बताया और एक धर्मनिरपेक्ष विकल्प की वकालत की.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या बोले पीए मोदी?

पीएम मोदी ने लाल किले से कहा,"सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के संबंध में बार-बार चर्चा की है, कई बार आदेश भी दिए हैं." उन्होंने तर्क दिया कि मौजूदा नागरिक संहिता विभाजनकारी है, उन्होंने कहा, "देश का एक बड़ा ग्रुप मानता है और यह सच है कि जिस नागरिक संहिता के साथ हम रह रहे हैं, वह वास्तव में एक तरह से सांप्रदायिक नागरिक संहिता है."

उत्तराखंड में यूसीसी का हुआ था जमकर विरोध

बता दें, यूनिफॉर्म सिविल कोड का कई अपोज़ीशन पार्टीज़ विरोध करती आई हैं और इसे धर्म के अधिकार छीनने वाला करार करती आई हैं. इसी साल उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने को लेकर ओवैसी ने कहा था, "उत्तराखंड यूसीसी बिल कुछ और नहीं बल्कि सभी पर लागू होने वाला हिंदू कोड है. सबसे पहले, हिंदू अविभाजित परिवार को इसमें शामिल नहीं किया गया है. क्यों? अगर आप उत्तराधिकार और विरासत के लिए एक समान कानून चाहते हैं, तो हिंदुओं को इससे बाहर क्यों रखा गया है? क्या कोई कानून एक समान हो सकता है यदि वह आपके राज्य के बहुसंख्यकों पर लागू न हो?"

प्रधानमंत्री ने धार्मिक भेदभाव को खत्म करने के लिए धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता को अपनाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि यह समय की मांग है कि देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता हो...तभी हम धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्त हो सकेंगे."

Trending news