PM Modi interview: भारत में अल्पसंख्यकों की हालत पर पीएम मोदी ने अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि भारत में किसी भी अल्पसंख्यक के प्रति कोई भेदभाव वाली भावना नहीं है.
Trending Photos
PM Modi interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में देश में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, "भारतीय समाज में किसी भी धार्मिक अल्पसंख्यक के लिए भेदभाव की कोई भावना नहीं है." UK बेस्ड फाइनेंशियल टाइम्स से बात करते हुए अल्पसंख्यकों के भविष्य के सवाल का जवाब देते हुए, PM मोदी ने भारत में पारसियों की आर्थिक कामयाबी पर प्रकाश डाला और कहा, "दुनिया के दूसरे देशों में उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद भारत में पारसियों ने एक सुरक्षित आश्रय पाया है. वह भारत में खुशी से रह रहे हैं और समृद्ध हो रहे हैं.
"भारतीय समाज में धार्मिक भेदभाव नहीं"
PM मोदी ने पारसियों के उदाहरण देते हुए कहा, "इससे पता चलता है कि भारतीय समाज में किसी भी धार्मिक अल्पसंख्यक के प्रति भेदभाव की कोई भावना नहीं है." प्रधानमंत्री ने पारसियों को भारत के बहुत छोटी तदाद वाले अल्पसंख्यकों में से एक समुह बताया है.
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की साजिश में एक भारतीय नागरिक की कथित भूमिका के अमेरिकी दावों पर भी सवाल किया गया. इसपर PM मोदी ने कहा कि सरकार इससे जुड़े सबूतों को देखेगी. PM मोदी ने यह भी कहा कि ऐसी कुछ घटनाओं की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्तों में दरार नहीं आएगी.
असहमति की आज़ादी पर क्या बोले PM?
असहमति की अवाज़ को दबाने के इल्ज़ाम के जवाब में पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, "आलोचक विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए से आज़ाद तरीके से अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हैं. PM मोदी ने दावा किया कि, "एक पूरा इको-सिस्टम है जो हमारे देश में मिलने वाली आज़ादी का इस्तेमाल संपादकीय, टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, वीडियो, ट्वीट्स आदि के माध्यम से हर दिन हम पर ये आरोप लगाने के लिए कर रहा है." मोदी ने आगे कहा उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.