PM मोदी देश को देंगे एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा, इस तारीख को होगा उद्घाटन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1005920

PM मोदी देश को देंगे एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा, इस तारीख को होगा उद्घाटन

वज़ीरे आज़म मोदी कुशीनगर दौरे दौरान  बौद्ध भिक्षुओं से भी मुलाक़ात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक विदेशी डेलीगेशन भी मौजूद होगा.

PM मोदी देश को देंगे एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा, इस तारीख को होगा उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए एयरपोर्ट (New Airport) का तोहफा मिलने वाला है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. इससे साथ ही यूपी का कुशीनगर एयरपोर्ट (Kushinagar Airport) रियासत का तीसरा ऑपरेशनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) होगा और अब पीएम मोदी के कुशीनगर दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम
वज़ीरे आज़म मोदी कुशीनगर दौरे दौरान  बौद्ध भिक्षुओं से भी मुलाक़ात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक विदेशी डेलीगेशन भी मौजूद होगा. इसके अलावा, एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी अवाम को खिताब करेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्टेट सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में दूसरी बार बढ़े CNG के दाम, जानें दिल्ली-NCR समेत दूसरे शहरों के लेटेस्ट रेट

यूपी में पीएम मोदी क अगला कार्यक्र
वहीं, वज़ीरे आज़म मोदी के अगले प्रोग्राम की बात करें तो 25 अक्टूबर को वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा सकते हैं. वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे की तमाम तैयारियां पूरी
वज़ीरे मोदी के कुशीनगर को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी बीते मंगलवार की दोपहर हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट पर उतरे. जहां उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग में जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद योगी सड़क मार्ग से मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के बाद बरवां फॉर्म पहुंचे जहां पर पीएम मोदी की जनसभा होनी है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए खुद सीएम योगी ने मोर्जा संभाल रखा है. अभी आठ अक्तूबर को उन्होंने गोरखपुर सर्किट हाउस में कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारी बैठक की थी. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news