मन की बात में बोले पीएम मोदी- कोरोना के तूफान ने देश को झकझोर दिया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam889993

मन की बात में बोले पीएम मोदी- कोरोना के तूफान ने देश को झकझोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय में कर रहा हूं, जब कोरोना ने हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख को बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है।

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" को संबोधित करते हुए लोगों को सावधानी बरतने और वैक्सीनेशन की सलाह दी। वहीं कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के खतरे की चुनौतियों को भी देश की जनता से साझा किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, नहीं थम रहे कोरोना के मामले

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय में कर रहा हूं, जब कोरोना ने हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख को बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए। कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था। लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया है।"

यह भी पढ़ें: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ,"इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं, आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई और आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। आपके जो फैमली डॉक्टर हो, आस-पास के डॉक्टर हो, आप उनसे फोन से संपर्क करके सलाह लीजिए।"

यह भी पढ़ें: बेड न मिलने पर ऑटो में पति को मुंह से सांस देती रही पत्नी, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जान

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो आगे भी चलता रहेगा। मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए। जैसे आज हमारे मेडिकल फील्ड के लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हैं। वैसे ही समाज के अन्य लोग भी इस समय पीछे नहीं हैं। देश एक बार फिर एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
(इनपुट: IANS)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news