Lockdown: थाना इंचार्ज अब्दुल जलील ने पेश की इंसानियत की मिसाल
Advertisement

Lockdown: थाना इंचार्ज अब्दुल जलील ने पेश की इंसानियत की मिसाल

असम के गोलाघाट जिले के मेरापानी थाना इंचार्ज ने अपनी ड्यूटी के दौरान जरूरतमंदों को मुहैया कराया खाना 

 

Lockdown: थाना इंचार्ज अब्दुल जलील ने पेश की इंसानियत की मिसाल

गोलाघाट : कोरोना से हुए हिंदुस्तान लॉकडाउन के चलते कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लेकिन इस परेशानी के दौरान कई लोग सामने आए हैं जो लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी सिम्त में असम के गोलाघाट जिले के मोरापानी थाना इलाके के इंचार्ज अब्दुल जलील भी परेशानी झेल रहे लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए.

दरअसल एक खातून को अपने बच्चे के लिए दूध की दरकार थी. लेकिन उसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं था उस वक्त उस खातून ने 100 नंबर डायल किया. वहां मौजूद थाना इंचार्ज अब्दुल जलील  ने फोन उठाया और उस बच्चे की मां की बात सुनी. वह मां रो रोकर कह रही थी कि मेरे बच्चे को बचा लीजिए उसके घर में दूध की बूंद तक नहीं है. यह सुनकर थाना इंचार्ज अब्दुल जलील खुद घर जाकर बच्चे के लिए दूध का पैकट देकर आए.और यहीं से अब्दुल जलील का ये सिलसिला शुरू हो गया. वो घर घर जाते हैं और ज़रूरी सामान फ्री में लोगों को मुहैया कराते हैं 

थाना इंचार्ज अब्दुल जलील अपनी इस इंसानियत के चलते चर्चा का सबब बने हुए हैं. अब्दुल जलील मदद करने वाले लोगों से एक भी पैसे नहीं लेते हैं. मदद ले चुकी खातून ने कहा कि मैं अब्दुल जलील को शुक्रिया कहती हूं. उनकी इस इंसानियत से मेरे बच्चे की जान बच पाई है.खातून ने यह भी कहा कि मैंने सुना ही था फिर आज मैंने खुद देख
भी लिया है कि पुलिस अच्छी होती है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news