हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट का मामला: हीर ख़ान और सैफ़ अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam868284

हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट का मामला: हीर ख़ान और सैफ़ अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में हीर ख़ान और सैफ़ अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट का मामला: हीर ख़ान और सैफ़ अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल

प्रयागराज: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र कमेंट करने वाले हीर खान (Hir Khan) और सैफ़ अंसारी (Saif Ansari) के ख़िलाफ देशद्रोह के मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर हीर खान का हिंदू देवी-देवताओं के हवाले से अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद अगस्त 2020 में ख़ुल्दाबाद पुलिस ने नुरुल्लारोड से हीर ख़ान को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक़्त से हीर ख़ान सलाख़ों के पीछे है.

ये भी पढ़े: NRC पर केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात, डिटेंशन सेंटर के बारे में भी बताया

पुलिस ने हीर ख़ान से पूछताछ के बाद सैफ़ अंसारी को गिरफ़्तार किया था. हीर ख़ान ने पुलिस को बताया था कि सैफ़ अंसारी ने उस आपत्तिजनक वीडियो को एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड किया था.

इस मामले में हीर ख़ान ने पुलिस को कुछ और लोगों के भी नाम बताए थे, जिनकी तलाश जाही है. पुलिस ने फिलहाल हीर खान और सैफ अंसारी के खिलाफ देशद्रोह के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इससे हीर की मुश्किलों में मज़ीद इज़ाफ़ा हो सकता है.

Zee Salam Live TV:

Trending news