राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरसिमरत का इस्तीफा किया मंज़ूर, जानिए किसे मिली ज़िम्मेदारी
Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरसिमरत का इस्तीफा किया मंज़ूर, जानिए किसे मिली ज़िम्मेदारी

बता दें शिरोमणि अकाली दल लीडर और साबिक मरकज़ी वज़ीर हरसिमरत कौर बादल ने किसान बिल की मुखालिफत में गुज़िश्ता रोज़ इस्तीफा दे दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सद्रे जम्हूरिया (President) रामनाथ कोविंद ने मरकज़ी वज़ीर हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) का इस्तीफा मंज़ूर कर लिया है और उनकी जगह पर मरकज़ी वज़ीर नरेंद्र सिंह तोमर को यह इज़ाफी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें शिरोमणि अकाली दल लीडर और साबिक मरकज़ी वज़ीर हरसिमरत कौर बादल ने किसान बिल की मुखालिफत में गुज़िश्ता रोज़ इस्तीफा दे दिया है. 

गुज़िश्ता रोज़ सुखबीर सिंह बादल ने लोक सभा में खिताब करते हुए कहा था कि पार्टी लीडर और मरकज़ी वज़ीर हरसिमरत कौर बादल पार्लियामेंट में लाये गये (ज़राअत से मुतअल्लिक आर्डिनेंस) कृषि संबंधी बिलों की मुखालिफत में मरकज़ की मोदी हुकूमत से इस्तीफा देंगी. उन्होंने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह ज़राअत से मुतअल्लिक इन बिलों की मुखालिफत करती है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने गेहूं के मामले में मुल्क को खुदकफील (आत्मनिर्भर) बनाने में अहम तआवुन दिया है. पंजाब में लगातार हुकूमतों ने ज़राअत पर मुनहसिर ढांचा तैयार करने के लिये कड़ी मेहनत की लेकिन यह बिल उनकी 50 साल की मेहनत को बर्बाद कर देगा.

Zee Salaam LIve TV

Trending news