Corona पर SAARC मुमालिक के साथ चर्चा में बोले मोदी: घबराने की नहीं, साथ लड़ने की ज़रूरत है
Advertisement

Corona पर SAARC मुमालिक के साथ चर्चा में बोले मोदी: घबराने की नहीं, साथ लड़ने की ज़रूरत है

इस बीमारी को संजी़दगी से लेते हुए पहल की है और सार्क मुमालिक की सरबराहान के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर इस मुद्दे पर बात चीत की. इस मौके पर खिताब करते हुए वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है बल्कि साथ लड़ने की ज़रूरत है. 

Corona पर SAARC मुमालिक के साथ चर्चा में बोले मोदी: घबराने की नहीं, साथ लड़ने की ज़रूरत है

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं, इटली, फ्रांस, ईरान हिंदुस्तान समेत तमाम मुल्क में यह धीरे धारे असर बढ़ाता जा रहा है. इस बीमारी को संजी़दगी से लेते हुए पहल की है और सार्क मुमालिक की सरबराहान के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर इस मुद्दे पर बात चीत की. इस मौके पर खिताब करते हुए वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है बल्कि साथ लड़ने की ज़रूरत है. 

उन्होंने इस मौके पर हिंदुस्तान में कोरोना की हालत को बयान करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि 1400 हिंदुस्तानियों को दूसरे मुमालिक से लाए हैं. बैरुने मुल्क में भी हिंदुस्तानियों की लैब के ज़रिए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनवरी से एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग जारी है. 

वज़ीरे आज़म मोदी ने मज़ीद कहा कि सार्क मुमालिक में कोरोना के 1500 मामले सामने आए हैं. एक-दूसरे की मदद से कोरोना से लड़ने में आसानी होगी. वहीं सार्क मुमालिक के सरबराहान ने कोरोना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. 

बता दें कि हिंदुस्तान में कोरोना से मुतास्सिर लोगों की तादाद हर रोज़ बढती ही जा रही है और इस वक्त 108 मरीज़ इस बीमारी की गिरफ्त में हैं, कोरोना से अब तक हिंदुस्तान में 2 मौते हुई हैं. अगर टोटल मौतों की बात करें तो 5835 के क़रीब लोग इस बीमारी का निवाला बन चुके हैं.

Trending news