प्रियंका गांधी पर धारा 144 के उलंघन करने और शांति भंग करने का आरोप है। उन्हें कुछ देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है।
Trending Photos
नई दिल्ली: बीते 36 घंटों से सीतापुर में हाउस अरेस्ट हुई प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रियंका पर धारा 144 के उलंघन करने और शांति भंग करने का आरोप है। उन्हें कुछ देर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। इस से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लखीमपुर हिंसा को लेकर वीडियो शेयर किया था, और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किए थे। बता दें प्रियंका ने कहा था कि पुलिस चाहे तो उन्हें अरेस्ट कर सकती है लेकिन वह किसान परिवारों से बिना मिले वापस नहीं जाएंगी।
प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था और पूछा था कि नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ, क्यों? बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर कत्ल और मुजरिमाना साजिश का केस दर्ज किया गया है।
Zee Salaam Live TV