UP में चार बार के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क; योगी ने किया था वादा !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1406730

UP में चार बार के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क; योगी ने किया था वादा !

सरकार का आरोप है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Ex MLA Vijay Mishra) के परिजनों के नाम दर्ज 25 बीघा जमीन अवैध कमाई से खरीदी गई थी. मिश्रा के खिलाफ 83 मुकदमें लंबित हैं और इस वक्त वह आगरा की जेल में बंद हैं. 

 पूर्व विधायक और कथित माफिया विजय मिश्रा

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिला प्रशासन के हुक्म पर शनिवार को पूर्व विधायक और कथित माफिया विजय मिश्रा (Ex. MLA Vijay Mishra) के परिजनों के नाम पर प्रयागराज जिले के मेजा में स्थित उनकी 25 बीघा जमीन कुर्क कर ली गई है. एक अधिकारी ने बताया कि कुर्क की गई जमीन की कीमत 10 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. यह कार्रवाई ऐसे वक्त की गई है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि वह किसी वर्ग, जाति और समूदाय के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. 
हालांकि अभी दो दिन पहले ही एक सार्वजनिक सभा में योगी ने कहा था कि प्रदेश में बाहुबली और माफिया कोई भी हो उसे कोई रियायत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा. माफियाओं की जगह समाज नहीं बल्कि जेल है. इससे पहले योगी सरकार कानुपर के गैंगेस्टर विकास दुबे को भी एनकाउंटर में मार गिराने के बाद उसकी संपत्ति ध्वस्त कर दी थी.   

अवैध कमाई से जमीन खरीदने का आरोप 
भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा द्वारा सतीश मिश्रा ,आशीष मिश्रा ,राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा (चारों भतीजा) और भाभी दुर्गेश देवी के नाम से प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में अपनी अवैध कमाई से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर 25 बीघा ज़मीन खरीदी गई थी. कुख्यात माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई की कड़ी में जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर ज़मीन को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर लिया गया है.

चार बार विधायक रह चुके हैं विजय मिश्रा 
पुलिस अधीक्षक ने बताया ज़मीन की कीमत 10.65 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इससे पहले भी मिश्रा की कई करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
उल्लेखनीय है कि विजय मिश्रा चार बार के विधायक रहे हैं और इस वक़्त आगरा की जेल में बंद है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक विजय मिश्रा पर कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं. अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की कंपनी और पूरी संपत्ति हड़पने सहित दुष्कर्म जैसे कई अन्य मामलों में वह पिछले ढाई साल से आगरा की जेल में बंद हैं. 

ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news