वकील और इदरीस कुरैशी समेत तीन लोगों की 20.34 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज कर ली है. इंतेज़ामिया के इस एक्शन से मुजरिमों और गैंगस्टर्स में हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
बिजनौर: उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. योगी सरकार का बुलडोजर गैंगस्टर्स के गैर कानूनी जायदाद को ढहाने में लगा है. इसी दिशा में बिजनौर इंतेज़ामिया ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरकोट में दो सगे भाइयों, वकील और इदरीस कुरैशी समेत तीन लोगों की 20.34 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज कर ली है. इंतेज़ामिया के इस एक्शन से मुजरिमों और गैंगस्टर्स में हड़कंप मच गया है.
इंतेज़ामिया के मुताबिक शेरकोट अफगान निवासी गैंगेस्टर वकील कुरैशी अपने भाई इदरीस कुरैशी और रिश्ते के भतीजे शमीम के साथ मिलकर गैंग चलाता है और वकील ही उस गिरोह का सरगना है. शेरकोट थाने में कुरैशी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गैंग-अप करने और एंटी सोशल एक्टीविटी प्रिवेंशन एक्ट-1986 के तहत मुकदमे दर्ज हैं. जुर्म के जरिए पैसा इक्ट्ठा कर इन्होंने इतनी प्रॉपर्टी बनाई है. जुर्म के अलावा इनके पास कमाई का और कोई ज़रिया भी नहीं है.
DM रमाकांत पाण्डेय के हुक्म पर इन तीनों की शेरकोट में बनी 20.34 करोड़ की मनकूला और गैरमनकूला जायदाद (चल-अचल संपत्ति) इंतेज़ामिया ने जब्त कर ली है. अब इस प्रॉपर्टी की देख-रेख के लिए तहसीलदार धामपुर के एडमिनिस्ट्रेटर अपॉइंट किया गया है.
32 बीघा जमीन, 7 दुकानें जब्त
गैंगस्टर्स की जायदाद कुर्क करने के दौरान इंतेज़ामियाई टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. जब्त की गई जमीन में 32 बीघा ज़मीन, 7 दुकानें और 3 प्लॉट हैं.
Zee Salaam LIVE TV