Pune Murder: पुणे में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई है. यहां एक शख्स पर अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pune Murder: महराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्तरां में अज्ञात बदमाशों ने 32 साल के एक व्यक्ति के सिर पर गोली मारी और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह जघन्य हत्या शनिवार को हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल सका है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बदमाश अचानक शख्स की कनपटी पर गोली चलाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश कनपटी पर एकदम सटा कर गोली चलाता है. मरने वाले शख्स का नाम अविनाश धनवे है. उन्हें इंदापुर में पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल जगदंबा के अंदर तीन लोगों के साथ बैठे देखा गया था. जैसे ही चारों बातचीत करते हैं, दो अज्ञात व्यक्ति भोजनालय में घुसते हैं, और एक को बैग से बंदूक निकालते ही फायर कर देते हैं.
#Maharashtra #Pune #Indapur #GangWar
CCTV footage brutal murder case from the Indapur in Pune district. pic.twitter.com/EAhKnfIpuI
— Mayuresh Ganapatye (@mayuganapatye) March 17, 2024
गोली लगते ही धनवे जमीन पर गिर जाते हैं और उनके दोस्त वहां से भाग पड़ते हैं. इतने में ही कुछ लोग गाड़ी से निकल कर आते हैं और पैने हथियारों से हमला कर देते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी देखा है और उसके अनुसार आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर यह हमला क्यों किया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.