Punjab Elections 2022: चुनाव से पहले CM चन्नी का दांव, बिजली की दरों में की भारी कटौती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1072185

Punjab Elections 2022: चुनाव से पहले CM चन्नी का दांव, बिजली की दरों में की भारी कटौती

मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी कई वादे किए जिनमें एक लाख से ज्यादा नौकरी दिए जाने का भी वादा शामिल है. उन्होंने कहा था कि 12वीं कक्षा पास करने वाले युवा नौकरियों के पात्र होंगे. सरकार बनने के एक साल के भीतर नौकरियां दी जाएंगी.

 

फाइल फोटो

Punjab Elections 2022: पंजाब में विधान सभा चुनावों के लिए तरीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव से पहले CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बड़ा दांव चला है. मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी ने पंजाब में बिजली की दरों में 3 रुपए की कटौती की है. चन्नी का यह दांव चुनाव को प्रभावित करेगा. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीएम चन्‍नी के कई ऐलान को शेयर किया है.

ट्विटर हैंडल से जो पोस्ट शेयर की गई है उसमें सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) और किसानों के लिए उठाए गए कदम भी शामिल हैं.

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चन्नी ने कई ऐलान किए हैं जो उन्हें चुनाव में फायदा पहुंचा सकते हैं. सीएम चन्‍नी ने हाल ही में सभी गौशालाओं के बिजली बिल माफ करने का फैसला किया था. इसके अलावा सोलर सिस्टम लगाने के लिए सभी गौशालाओं को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें: खून को जमा देने वाली सर्दी में LOC पर जवानों ने किया डांस, देखिए Video

मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी कई वादे किए जिनमें एक लाख से ज्यादा नौकरी दिए जाने का भी वादा शामिल है. उन्होंने कहा था कि 12वीं कक्षा पास करने वाले युवा नौकरियों के पात्र होंगे. सरकार बनने के एक साल के भीतर नौकरियां दी जाएंगी.

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी 
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शन‍िवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के मुताबिक सीएम चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. एक्टर सोनू सूद की बहन मोगा से चुनाव लड़ेंगी.

Video:

Trending news