इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा,"'सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोन काल में सामने आ रही बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस बार हमला करने के लिए न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट साझा की और ट्वीट किया की हकीकत और सच्चाई को नकारा जा रहा है.
राहुल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को भी नकारा जा रहा है, ना ही मौतों को छुपाया जा रहा है. राहुल ने लिखा कि भारत सरकार की नकली इमेज को बचाने के लिए कहा जा रहा है सरकार सब कुछ कर रही है, लेकिन सच्चाई दुनिया के सामने आ गयी है.
Shroud the truth
Deny oxygen shortage
Underreport deathsGOI is doing everything...
...to save his fake image! pic.twitter.com/AfizkPPGGG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2021
बता दें कि राहुल गांधी खुद कोविड पॉजिटिव हैं और पिछले कुछ दिनों से राहुल ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है, लेकिन ट्विटर के जरिए राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बार हमला करते हुए उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स की एक स्टोरी का सहारा लिया. इस स्टोरी में तस्वीर ऐसी तस्वीर भी है जिस में जलती चिताओं को दिखाया गया है.
यह भी देखिए: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस
इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा,"'सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें.' कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.
‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है:
इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।
कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2021
हालांकि सरकार लगातार यह बात कहती रही है कि उसकी तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं.
यह भी देखिए: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO
ZEE SALAAM LIVE TV