कोरोना के लेकर राहुल गांधी ने शेयर की न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर, लिखी यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890152

कोरोना के लेकर राहुल गांधी ने शेयर की न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर, लिखी यह बड़ी बात

इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा,"'सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोन काल में सामने आ रही बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस बार हमला करने के लिए न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट साझा की और ट्वीट किया की हकीकत और सच्चाई को नकारा जा रहा है.

राहुल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को भी नकारा जा रहा है, ना ही मौतों को छुपाया जा रहा है. राहुल ने लिखा कि भारत सरकार की नकली इमेज को बचाने के लिए कहा जा रहा है सरकार सब कुछ कर रही है, लेकिन सच्चाई दुनिया के सामने आ गयी है.

बता दें कि राहुल गांधी खुद कोविड पॉजिटिव हैं और पिछले कुछ दिनों से राहुल ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है, लेकिन ट्विटर के जरिए राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बार हमला करते हुए उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स की एक स्टोरी का सहारा लिया. इस स्टोरी में तस्वीर ऐसी तस्वीर भी है जिस में जलती चिताओं को दिखाया गया है. 

यह भी देखिए: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस

इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा,"'सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें.' कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.

हालांकि सरकार लगातार यह बात कहती रही है कि उसकी तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं.

यह भी देखिए: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news