Rahul Gandhi office Vandalised: राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है. उनके ऑफिस में मौजूद कुर्सियों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया गया है. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Rahul Gandhi office Vandalised: कांग्रेस नेता के वायनाड वाले ऑफिस पर तोड़फोड़ हुई है. यह तोड़ फोड़ करना का आरोप एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) पर लग रहा है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
भारतीय युवा कांग्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय की दीवार पर चढ़कर गुंडों ने तोड़ की है. उनका आरोप है कि इन गुंडों के हाथ में एसएफआई के झंडे थे. इस तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एसएफआई पर आरोप आयद किए हैं
#WATCH | Kerala: Congress MP Rahul Gandhi's office in Wayanad vandalised.
Indian Youth Congress, in a tweet, alleges that "the goons held the flags of SFI" as they climbed the wall of Rahul Gandhi's Wayanad office and vandalised it. pic.twitter.com/GoCBdeHAwy
— ANI (@ANI) June 24, 2022
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाली ने कहा कि आज दोपहर करीब 3 बजे एसएफआई कार्यकर्ताओं और नेताओं के एक ग्रुप ने वायनाड सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर जबरन अतिक्रमण कर दिया. उन्होंने कार्यालय के लोगों, राहुल गांधी के कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला किया. हमें इसका कारण नहीं पता है.
Today around 3 pm, a group of SFI workers and leaders forcefully encroached on the office of Wayanad MP Rahul Gandhi. They attacked the office people, Rahul Gandhi's staff brutally. We don't know the reason: Congress leader KC Venugopal pic.twitter.com/1WOBxBw27p
— ANI (@ANI) June 24, 2022
वेणुगोपाल ने बताया हमला करने वाले बफर जोन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इस मामले में राहुल गांधी की क्या भूमिका है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अगर उस मुद्दे में कुछ किया जा सकता है तो वह के सीएम के ज़रिए होगा.
यह पुलिस की मौजूदगी में हुआ. यह सीपीएम नेतृत्व की स्पष्ट साजिश है. पिछले 5 दिनों से ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. उसके बाद मुझे नहीं पता कि केरल सीपीएम पीएम मोदी जैसी राह पर जाकर क्यों हमला करना चाहती है. मुझे लगता है कि सीताराम येचुरी ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.