चित्तूर से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा में पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-मथुरा रेलखंड के अप व डाउन लाइन के साथ-साथ पलवल तक जाने वाली तीसरी रेलवे लाइन भी पूरी तरह बाधित (Delhi-Mathura route disrupted) हो गई है.
Trending Photos
मथुराः राजस्थान के चित्तूर निंबा स्टेशन से गाजियाबाद जा रही सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण मथुरा की तरफ जाने वाली दस ट्रेनों को रद्द कर दिया (10 trains canceled on Delhi-Mathura route ) गया है. वहीं, अन्य 11 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना शुक्रवार की रात 11.32 बजे उस समय घटी, जब मालगाड़ी पलवल-मथुरा रेलखंड के भूतेश्वर व वृन्दावन रोड स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी.
शाम तक सेवा बहाल होने की उम्मीद
5280 मीट्रिक टन भार लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से तीसरे डिब्बे से लेकर 17वें डिब्बे तक कुल 15 वैगन पटरी से उतर गए हैं, जिससे दिल्ली-मथुरा रेलखंड के अप व डाउन लाइन के साथ-साथ पलवल तक जाने वाली तीसरी रेलवे लाइन भी पूरी तरह बाधित हो गई है. आगरा मंडल कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया, अब तक चार डिब्बे पटरी से हटाए जा चुके हैं, शाम तक बाकी 11 डिब्बों को भी हटा कर यातायात सुचारू करने की कोशिश की जा रही है.
Mathura | 16 wagons of a goods train derailed on the Agra-Delhi railway track leading to diversion and cancellation of several trains
The incident occurred late night at around 11:30 pm. No casualty or injury reported. Rescue team on the spot: Praveen Malik, CO Sadar Mathura pic.twitter.com/8ew9JAefkT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2022
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
हादसे की वजह से शनिवार (22 जनवरी) को चलने वाली गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा कैंट, 04419 मथुरा-गाजियाबाद, 12050 निजामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-निजामुद्दीन, 12280 नई दिल्ली-ग्वालियर, 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली, 12059 कोटा-निजामुद्दीन, 12060 निजामुद्दीन-कोटा, नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन, 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
इन गाड़ियों के बदले गए रूट
शर्मा ने बताया कि इनके अलावा शुक्रवार (21 जनवरी) को चलीं 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली, 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर व 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली पहुंचाया गया है. 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा-बांद्रा टर्मिनल को वृन्दावन रोड से वापस कर और 12416 नई दिल्ली-इंदौर को छाता से वापस नई दिल्ली/दिल्ली भेजकर रेवाड़ी-अलवर व जयपुर के रास्ते गंतव्य तक भेजा रहा है जबकि 22634 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम को भी इसी मार्ग से रवाना किया जा रहा है. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, 12722 निजामुद्दीन-हैदराबाद, 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर, 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार का भी मार्ग परिवर्तित किया गया है.
Zee Salaam Live Tv