देश के कई हिस्सों में बढ़ी सर्दी, अगले दो दिन तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement

देश के कई हिस्सों में बढ़ी सर्दी, अगले दो दिन तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

मौसम का बदलाव राजस्थान में नजर आ रहा है. यहां सर्दी के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में एलर्ट जारी किया है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी बढ़ी है तो वहीं बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज से 9 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. 

इससे कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में 5 से 8 जनवरी के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश होगी. 

मौसम का बदलाव राजस्थान में नजर आ रहा है. यहां सर्दी के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में एलर्ट जारी किया है.

ख्याल रहे मौसम विभाग ने 5 से 9 जनवरी तक उत्‍तर भारत में बारिश होने का अंदेशा जताया था. इस के बाद दिल्‍ली, राजस्‍थान और हरियाणा में बारिश भी हुई थी. बारिश की वजह से सर्दी बढ़ी थी.

यह भी पढ़ें: रुह अफजा और दिल अफजा के बीच नाम को लेकर हुई लड़ाई; मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट

स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक 8 और 9 जनवरी को देश के ज्‍यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ जाएगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

उधर जम्‍मू-कश्‍मीर में शुक्रवार शाम से ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बर्फबारी के साथ ही इलाके में हि‍मस्‍खलन और भूस्‍खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी होने के बाद यहां का तापमान नीचे गिरा है. 

Zee Salaam Live TV: 

Trending news