पंजाब के बाद राजस्थान में उठा-पटक: अशोक गहलोत के OSD ने दिया पद से इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam989399

पंजाब के बाद राजस्थान में उठा-पटक: अशोक गहलोत के OSD ने दिया पद से इस्तीफा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. 

File Photo

नई दिल्ली: पंजाब की तरह की राजस्थान में अंदरूनी सियासत गरमाई हुई है. दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captian Amrinder Singh) के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. शर्मा ने शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अपना इस्तीफा सीएम गहलोत को भेजा है. 

बता दें कि पंजाब और राजस्थान कांग्रेस का हालात एक जैसे बताए जा रहे हैं. एक तरफ पंजाब में जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच जंग है और नवजोत सिंह सिद्धू लगातार कैप्टन के इस्तीफे की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद शनिवार को कांग्रेस आला कमान ने उनसे इस्तीफा मांग लिया. 

दूसरी तरफ राजस्थान की बात करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी अलग-अलग खेमों में बंटे हुए हैं. ,पायलट खेमा भी सिद्धू की तरह कई बार मुख्यमंत्री को बदलने की बात कर चुका है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news