Constable Recruitment: इस राज्य में 8438 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंज़ूरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915816

Constable Recruitment: इस राज्य में 8438 कॉन्स्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंज़ूरी

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 Notification:राजस्थान हुकूमत रियासती पुलिस डिपार्टमेंट में आगामी दो सालों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 ओहदों पर भर्ती करेगी.

सांकेतिक फोटो

जयपुर: राजस्थान के वज़ीरे अशोक गहलोत ने स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट में  कांस्टेबल के 8438 खाली ओहदों को भरने की मंज़ूरी दे दी है. हुकूमत के मुताबिक ये भर्ती अगले दो साल के अंदर की जाएगी. यानी रियासती हुकूमत राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट में आगामी दो सालों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 ओहदों पर भर्ती करेगी.

राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल के  8,438 ओहदों की भर्दी के लिए होम डिपार्टमेंट के प्रपोजल को साल 2021-22 और साल 2022-23 के दौरान इन ओहदों पर भर्ती के लिए मंज़ूरी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: रेलवे में हज़ारों पोस्ट के लिए बंपर वैकेंसी, 10वीं, 12वीं पास वालों को बिना एग्जाम के मिलेगी नौकरी

गौरतलब है कि साल 2021-22 में 4,438 और साल 2022-23 के लिए 4,000 भर्तियां की जाएंगी.  राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए यह पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.  इस सिलसिले में कोई भी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी. 

फिलहाल पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के 5438 पदों पर भर्ती का अमल जारी है. इसके अलावा चालानी गार्ड के 438 दूसरे ओहदों पर भी तकर्रुरी को मंजूरी दे दी गई है.  कांस्टेबल भर्ती के लिए दर्खासत जमा करने के ख्वहिशमंद और अहल उम्मीदवारों को तस्दीकशुदा बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. उम्र18 से 23 साल तय की गई है.

ये भी पढ़ें: 28 पत्नियों के जिंदा रहते बुजुर्ग ने रचाई 37वीं शादी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां बने बराती, देखें VIDEO

उम्‍मीदवारों का इंतखाब तहरीरी एग्जाम, जिस्मानी टेस्ट, मेडिकल टेस्‍ट और डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन की बुनियाद पर होगा. इसके दूसरा तमाम इज़ाफी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी. इलसिए अहल और ख्वाहिशमंद उम्मीदवार नोटिफिकेशन पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट नज़र बनाए रखें.

Zee Salaam Live TV:

Trending news