राज्यसभा सांसद और Zee Group के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा ने तिरुपति में की पूजा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1075517

राज्यसभा सांसद और Zee Group के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा ने तिरुपति में की पूजा

दर्शन के बाद उन्हें रंगनायकुल मंडपम में वैदिक पंडितों की जानिब से 'वेदसीरवाचनम' पेश किया गया.

फाइल फोटो

तिरुमाला: राज्यसभा सांसद और जी ग्रुप के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा ने गुरुवार को तिरुमाला के मशहूर पहाड़ी पर श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में पूजा-अर्चना की.

मंदिर के महाद्वारम पहुंचने पर टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मारेड्डी समेत अन्य अधिकारियों ने डॉ. सुभाष चन्द्रा का जोरदार स्वागत किया.

दर्शन के बाद उन्हें रंगनायकुल मंडपम में वैदिक पंडितों की जानिब से 'वेदसीरवाचनम' पेश किया गया. अतिरिक्त ईओ ने अतिथि को तीर्थ प्रसाद और 2022 टीटीडी डायरी और भगवान बालाजी का कैलेंडर भेंट किया. डॉ. सुभाष चंद्रा ने इस मौके पर हिंदू धर्म प्रचार की दिशा में टीटीडी के काम की सराहना की और आभार व्यक्त किया.

Video: 

Trending news