वॉन ने कहा, धोनी तो बस दो-तीन साल और खेलेंगे. ऐसे में आपको ये सोचना शुरू करना चाहिए कि आगे टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया है लेकिन IPL में धोनी अभी भी CSK की कमान संभाले हुए हैं. साथ ही फ्रेंचाइजी ने भी यह साफ कर दिया है कि धोनी अगले साल भी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पा रहा है जिसके लिए जाने जाते हैं. ऐसे में धोनी को लेकर कुछ लोग सवाल भी खड़े रहे हैं. जिसके बाद एक सवाल और खड़ा होता है कि अगर धोनी टीम में नहीं होगे तो आखिर को टीम की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इस बेहद मुश्किल सवाल का जवाब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने दिया है.
माइकल वॉन (Michael Vaughan) सीएसके की कप्तानी के लिए "तलवारबाज" रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) का नाम लिया है. वॉन ने कहा, धोनी तो बस दो-तीन साल और खेलेंगे. ऐसे में आपको ये सोचना शुरू करना चाहिए कि आगे टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में होगी.
यह भी देखें: इस हिजाब वाली लड़की का फुटबॉल खेल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हो रहा VIDEO
इसके लिए उन्होंने जडेजा का नाम लेते हुए कहा जडेजा बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं और फील्डिंग में सबकुछ झोंक देते हैं. इसके अलावा वो मानसिक रूप से भी काफी अच्छे हैं. उनका नजरिया बेहतरीन है. बता दें कि रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा जडेजा हर मुश्किल समय में टीम के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV