पंजाब कांग्रेस में घमासान, Manish Tiwari ने Sidhu पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam974569

पंजाब कांग्रेस में घमासान, Manish Tiwari ने Sidhu पर कसा तंज

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के कांग्रेस आलाकमान को धमकाने वाले 'ईंट से ईंट बजा दूंगा' वाले बयान पर इशारों ही इशारों में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसा है.

फोटो में बाईं तरफ मनीष तिवारी और दाईं तरफ नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) | साभार- PTI

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के इस्तीफे के बाद एक बार फिर अंदर का विवाद सामने आ गया है. जिसके चलते आज पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने उनके घर पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी और हरीश रावत की मुलाकात चली.

"वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता"
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस आलाकमान को धमकाने वाले 'ईंट से ईंट बजा दूंगा' वाले बयान पर इशारों ही इशारों में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसा है और एक तरह से अपनी नाराजगी का इजहार किया. तिवारी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.

मनीष तिवारी ने ये शेर उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जिसमें वह कहते हैं कि अगर कांग्रेस हाईकमान उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं देता है तो फिर वे ईंट से ईंट बजा देंगे. मनीष तिवारी के इस ट्वीट के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री Ambika Chaudhary और Mukhtar Ansari के भाई सपा में होंगे शामिल

वीडियो में सिद्धू कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'मैंने हाई कमांड से कहा कि वो मुझे फ़ैसले लेने दें और मैं ये यकीनी करूंगा कि रियासत में अगले दो दशकों तक कांग्रेस तरक्की करे. नहीं तो मैं किसी को नहीं छोड़ूगा.'

वहीं, सिद्धू के बयान पर टिप्पणी करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि वो मीडिया में लगाये जा रहे कयासों पर सिद्धू से सवाल नहीं करेंगे. सिद्धू के बयान को उनके सलाहकारमलविंदर सिंह माली के इस्तीफ़े से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुगलों पर बॉलीवुड में दो फाड़: मनोज मुन्तशिर बोले डकैत थे मुगल, मिला यह जवाब

Zee Salaam Live TV:

Trending news