अभी भी जनता के पास हैं 2000 के इतने नोट; RBI ने बताया वापस करने का तरीका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2316546

अभी भी जनता के पास हैं 2000 के इतने नोट; RBI ने बताया वापस करने का तरीका

2000 Rs Banknotes: भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि 2000 रुपये के नोट 97.87 फीसद बैंक में वापस आ गए हैं. सिर्फ 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के नोट जनता के पास हैं. इन्हें वापस भेजने के लिए बैंक ने रास्ते बताए हैं.

अभी भी जनता के पास हैं 2000 के इतने नोट; RBI ने बताया वापस करने का तरीका

2000 Rs Banknotes: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोटों के बारे में बड़ी जानकारी दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को जानकारी दी है कि ₹2000 मूल्य के 97.87 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं, और वापस लिए गए नोटों में से केवल ₹7,581 करोड़ मूल्य के नोट ही अभी भी जनता के पास हैं. RBI ने 19 मई, 2023 को ₹2000 मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था.

साढ़े 7 करोड़ बचा पैसा
19 मई, 2023 को प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो 28 जून, 2024 को घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गया है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "इस तरह, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 97.87 प्रतिशत वापस आ चुके हैं." ₹2000 के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध थी. ₹2000 के नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.

RBI ले रहा नोट
9 अक्टूबर, 2023 से, RBI के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए ₹2000 के नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के जरिए से ₹2000 के नोट RBI के किसी भी निर्गम कार्यालय में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज रहे हैं.

2016 में शुरू हुए नोट
बैंक नोट जमा करने/बदलने वाले 19 RBI कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. तत्कालीन प्रचलित ₹1000 और ₹500 के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद नवंबर 2016 में ₹2000 के बैंक नोट शुरू किए गए थे.

Trending news