Russia Ukraine War: इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अघोषित बैठक अमेरिकी प्रशासन की वजह से हुई है.
Trending Photos
Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस युद्ध (Russia Ukraine War) को बीच आज लड़ाई का 11वां दिन है. इस दौरान रूसी हमलों में यूक्रेन के कई खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. रूसी फौज की तरफ से यूक्रेन पर लगातार बम बरसाए जा रहे हैं. इसी बीच बीती रात (शनिवार) को इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israel's Prime Minister Naftali Bennett) ने रूस का दौरान किया और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगभग तीन घंटे तक बातचीत की.
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दरमियान बातचीत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अघोषित बैठक अमेरिकी प्रशासन की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि पुतिन से मुलाकात के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की है. ज़ेलेंस्की इजरायल से मामले में दखल देने की अपील करते रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं कि इजरायल रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने में अहम किरदार निभा सकता है. इजरायल को इस स्थिति में संभावित मध्यस्थ के तौर पर देखा जाता रहा है.
बताया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता 7 मार्च को हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बातचीत पोलैंड में होगी. इससे पहले हुई बातचीत में इस बोहरान को कई हल नहीं निकल पाया था.
Zee Salaam Live TV: