SA W vs SL W live streaming: आईसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच होने जा रहा है. मैच से पहले दोनों टीमें मैच लोकेशन पर पहुंच चुकी है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
SA W vs SL W live streaming: 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप की की शुरूआत हो रही है. पहला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा. दोनों टीमों ने कमर कस ली है. आपको बता दें इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टाम मजबूत फॉर्म में है और इंडिया के साथ हुए वॉर्मअप मैच में जीत चुकी है. वहीं बात करें श्रीलंका की तो वह भी एक अच्छी लय में चल रही है. ऐसे में ये मुकाबला का फी रोमांचक होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच (SA-W vs SL-W T20 Match) 10 फरवरी को खेला जाना है. जिसके लिए दोनों टीमें लोकेशन पर पहुंच गई हैं.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच (SA vs SL Women T20 match place) मैच साउथ अफ्रीक के न्यूलैंड्स कैपटाउन में खेला जाना है.
बात करें टाइमिंग की तो साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Women T20 Match Time) के बीच रात 10:30 बजे होगा. इस मैच के लिए टॉस 10 बजे हो जाएगा
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच को आप हॉट स्टार डिजनी प्लस एप पर देख सकते हैं इसके अलावा आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस मैच को देखा जा सकता है. इसके अलावा टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
इस वर्ल्ड में टीम इंडिया ने हिस्सा लिया है. टीम का पहला ही मैच पाकिस्तान का खिलाफ होने जा रहा है. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्ड कप इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इससे पहले टीम ये खिताब नहीं जीती है. इसलिए टीम इंडिया पूरी जान से मैच खेलने वाली है.