साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को एक प्रोग्राम में शिरकत के लिए भोपाल के बैरागढ़ में एक कार्यक्रम पहुंची थीं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने फेफड़ों की बीमारी से संबंधित एक अजीबो गरीब बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि गौ मूत्र अर्क लेने से दूर फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं खुद गौ मूत्र लेती हूं इसीलिए मुझे किसी तरह की दवाई नहीं लेनी पड़ती.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav का नया गाना खूब मचा रहा धमाल, देखिए बेहतरीन VIDEO
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को एक प्रोग्राम में शिरकत के लिए भोपाल के बैरागढ़ में एक कार्यक्रम पहुंची थीं. यहां उन्होंने खिताब करते हुए कहा कि सभी को देसी गाय पालनी चाहिए. साथ ही कहा कि वे 1 करोड़ पौधारोपण करेंगी. साध्वी ने कहा कि हर शख्स पीपल, बरगद और तुलसी के पौधे लगाएं तो अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
ZEE SALAAM LIVE TV