अधीर रंजन के बयान पर BJP का वार, 'कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है '
Advertisement

अधीर रंजन के बयान पर BJP का वार, 'कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है '

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुतनाज़ा बयान पर हमला करते हुए बीजेपी ने इल्जाम लगाया है कि कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है. अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दहशतगर्दों की मदद करने के इल्ज़ाम में ...

अधीर रंजन के बयान पर BJP का वार, 'कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है '

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुतनाज़ा बयान पर हमला करते हुए बीजेपी ने इल्जाम लगाया है कि कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है. अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दहशतगर्दों की मदद करने के इल्ज़ाम में डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी को मज़हबी रंग देते हुए आरएसएस पर निशाना साधा था. इसके अलावा उन्होंने पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस लीडर के हमले का जवाब देने के लिए बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा मैदान में उतरे.

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का एक डीएसपी दहशतगर्दाना सरगरमियों में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार हुआ है. इस पूरे मामले के बाद कांग्रेस ने वहीं किया है, जिसमें कांग्रेस माहिर है और वह है भारत पर हमला और पाकिस्तान को बचाने की साज़िश है. इस पूरे अमल में कांग्रेस के अधीर रंजन ने आव देखा न ताव और मिनटों के अंदर मज़हब ढूंढ लिया. दहशतगर्दी पर मजहब की सियासत करना कांग्रेस की सकाफत है.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'दहशतगर्दी पर मजहब की सियासत करना कांग्रेस की आदत रही है. कांग्रेस रोज़ पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रही है. बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि मैं सो नहीं पाई थी. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर आपको ज़रा भी शक है पुलवामा हमले पर तो सामने आकर बताएं. आप हमेशा पाकिस्तान को क्लीनचिट देने में क्यों लगे रहते हैं.'

संबित पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस ने मोदी जी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिंदू जिन्ना, हिंदू दहशतगर्द जैसे अल्फाज़ का इस्तेमाल करना कहीं न कहीं हिंदुओं को दहशतगर्द साबित करना है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक दहशतगर्दी से डर नहीं है, हमें हिंदुओं से डर है.'संबित पात्रा ने मज़ीद कहा कि आज शाम तक पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस की तारीफ में कोई ना कोई ट्वीट जरूर आएगा. फिर चाहे वो इमरान खान करें या हाफिज सईद.

बता दें कि लोकसभा में अपोजीशन के नेता कहा है कि अगर देविंदर सिहं की जगह इस डीएसपी का नाम देविंदर खान होता तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के ट्रोलर्स के तबसिरे वाजह होते. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुल्क के दुश्मनों को हम किसी भी रंग, मस्लक और मज़हब में नहीं बांट सकते हैं. कांग्रेस लीडर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा 'वादी कश्मीर में जो मामला सामने आया है, वो हमारे लिए फिक्र का मोज़ू है. ऐसी वारदातों को कतई कुबूल नहीं किया जा सकता है.

Trending news