गवर्नर सत्यपाल मलिक का हुआ ट्रांसफर, भगत सिंह कोश्यारी संभालेंगे गोवा का इज़ाफी चार्ज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam730703

गवर्नर सत्यपाल मलिक का हुआ ट्रांसफर, भगत सिंह कोश्यारी संभालेंगे गोवा का इज़ाफी चार्ज

बता दें कि सत्यपाल मलिक बिहार का भी चार्ज संभाल चुके हैं जहां से उन्हें 2018 में जम्मू-कश्मीर का गवर्नर बनाया गया था और उन्हीं के रहते जम्मू-कश्मीर से दफा 370 और 35A को हटाया गया था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत ने गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर कर दिया है. सत्यापाल मलिक को अब मेघालय का गवर्नर बनाया गया है और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का इज़ाफी चार्ज सौंपा गया है. कोश्यारी महाराष्ट्र के साथ-साथ अब गोवा का भी कामकाज देखेंगे. 

राष्ट्रपति भवन की जानिब से जारी बयान के मुताबिक, गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक को जहां मेघालय का गर्वनर बनाया गया है, वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर सद्रे जम्हूरिया रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है. ये तकर्रुरी उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन गवर्नर अपना ओहदा संभालेंगे.

बता दें कि सत्यपाल मलिक बिहार का भी चार्ज संभाल चुके हैं जहां से उन्हें 2018 में जम्मू-कश्मीर का गवर्नर बनाया गया था और उन्हीं के रहते जम्मू-कश्मीर से दफा 370 और 35A को हटाया गया था. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news