SBI ने दी चेतावनी, अगर इस लिंक किया क्लिक तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1116384

SBI ने दी चेतावनी, अगर इस लिंक किया क्लिक तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

SBI Alert: SBI ने अपने ट्वीट में कहा कि यहां #YehWrongNumberHai, KYC फ्रॉड का एक उदाहरण दिया गया है. इस तरह के SMS से धोखाधड़ी हो सकती है, और आप अपने पैसे से हाथ धो सकते है.

SBI Bank

SBI Alert: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के खिलाफ ग्राहकों को जागरूक किया है. SBI ने KYC Fraud को लेकर अपने 44 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जागरूक किया है. SBI ने ग्राहकों को SMS के जरिए भेजे गए एम्बेडेड लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है. SBI बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को यह जानकारी दी. बैंक ने कहा कि ऐसे SMS पर दिए लिंक पर क्लिक करने से आपका बैंक बैलेंस जीरो हो सकता है.

ऐसे ठगे जा रहे ग्राहक:
बैंक ने अलर्ट किया है कि वह अपने ग्राहकों को भेजे गए एम्बेडेड लिंक पर SMS के जरिए KYC अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता. भारत में डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. जालसाज बैंक कर्मी बनकर ग्राहकों को नए-नए तरीके से ठग रहे हैं. कभी लॉटरी तो कभी QR Code के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

गवां सकते हैं पैसे:
SBI ने अपने ट्वीट में कहा कि यहां #YehWrongNumberHai, KYC फ्रॉड का एक उदाहरण दिया गया है. इस तरह के SMS से धोखाधड़ी हो सकती है, और आप अपने पैसे से हाथ धो सकते है.

न करें QR कोड स्कैन:
बता दें कि इससे पहले भी SBI ने अपने ग्राहकों को QR Code से हो रहे फ्रॉड को लेकर अलर्ट किया था. SBI ने कहा था कि अगर आपको किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई QR कोड मिलता है तो उसे गलती से भी स्कैन न करें. ऐसा करने से आपके अकाउंट से पैसा गायब हो सकता है. SBI ने कहा कि पैसे प्राप्त करने के लिए आपको QR Code स्कैन करने की जरूरत नहीं है. हर बार UPI पेमेंट करते समय सेफ्टी का ध्यान रखें.

Video:

Trending news