Pulwama Encounter: सिक्योरिटी फोर्सेज को मिली बड़ी कामयाबी, 'जैश' आतंकी लंबू समेत 2 ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam954098

Pulwama Encounter: सिक्योरिटी फोर्सेज को मिली बड़ी कामयाबी, 'जैश' आतंकी लंबू समेत 2 ढेर

मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. 

Pulwama Encounter: सिक्योरिटी फोर्सेज को मिली बड़ी कामयाबी, 'जैश' आतंकी लंबू समेत 2 ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और आतंकवादियों के बीच शनिवार को एनकाउंटर में एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में जैश का शीर्ष आतंकी लंबू भी शामिल है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, "प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से संबद्ध शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी लंबू को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया." उन्होंने बताया, "दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है." आईजीपी ने सेना और पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई भी दी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news