CBSE announced dates 10th and 12th Exams: CBSE ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर 10th और 12th क्लास की बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
CBSE announced dates 10th and 12th Exams: CBSE बोर्ड ने 10th और 12th की एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर कर दिया है. 10th और 12th की एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगी. इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही स्कूलों से एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट CBSE बोर्ड को सौंपने को कहा गया है.
गौरतलब है कि CBSE ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर 10th और 12th क्लास की बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10th की एग्जाम 18 मार्च को खत्म होंगी, जबकि 12th की 4 अप्रैल तक चलेंगी.
पहला पेपर क्या होगा?
CBSE बोर्ड द्वारा जारी की गई शेड्यूल के मुताबिक, 10th एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होगी और पहला पेपर अंग्रेजी का होगा. जबकि 12th की उद्यमिता परीक्षा 15 फरवरी को होगी, जबकि शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 17 फरवरी को है.
सिर्फ इन छात्रों को मिलेगी छूट
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स की स्कूल में 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है. बोर्ड ने पहले कहा था कि सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में ही स्टूडेंट्स को उपस्थिति में 25% की छूट दी जाएगी. इसके लिए छात्र को स्कूल में जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.
सीबीएसई की मार्कशीट में ये बदलाव जारी रहेंगे
सीबीएसई डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर घोषित न करने की अपनी नीति जारी रखेगा. 2024 की तरह, 2025 में क्लास 10th और 12th की एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का फीसद नहीं मिलेगा.