छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सिक्योरिटी फोर्सेज को मिली बड़ी कामयाबी, 3 नक्सली ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1014360

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सिक्योरिटी फोर्सेज को मिली बड़ी कामयाबी, 3 नक्सली ढेर

रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर से पुलिस को भारी मिकदार में  AK-47 और रायफल मिली है, जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: आज छत्तीसगढ़-तेलंगाना सरहद पर नक्सलियों से मुठभेड़ में सिक्योरिटी फोर्सेज ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. सिक्योरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर के दौरान, 3 नक्सलियों को ठिकाने लगया दिया है. पुलिस के मुताबिक ये कार्रवाई तेलंगाना के मुलगु जिले (Mulugu District) में की गई है और तीन नक्सलियों की लाश बरामद की गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर से पुलिस को भारी मिकदार में  AK-47 और रायफल मिली हैं, जिसे पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है. बताया जा रहा है खुफिया खबर की बुनियाद पर, ये कार्रवाई की गई थी, जिसमें सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी कामयाबी हाथ आई है.

ये भी पढ़ें: चीन के नए कानून से बढ़ सकता है सीमा पर तनाव, जानें क्या हैं प्रावधान

इससे पहले रविवार को बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस और नक्सलियों के दरमियान झड़प हुई थी, जिसमें एक नक्सली को ढेर कर दिया गया था, जबकि कई नक्सली ज़ख्मी भी हुए थे. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक एके-47 और कुछ दूसरे हथियार भी बरामद किए थे. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news