Mumbai Rave Party Drug Case: इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी.
Trending Photos
मुंबई: शाहरुख खान गुरुवार सुबह मुंबई क्रूज ड्रग केस में आरोपी बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख करीब 9 बजकर 10 मिनट में वेटिंग रूम में गए. दोनों की मुलाकात लगभग 16 से 18 मिनट की थी. बाहर उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि और स्टाफ के लोग भी देखे गए. आर्यन खान के वकील आज बॉम्बे हाई कोर्ट में बेल के लिए 10: 30 पहुंचेंगे.
पिछले रोज़ ही मुंबई सेशन कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. जज वीवी पाटिल ने 18 पन्नों में दिए आदेश में कहा था कि पहली नज़र में देखने पर पता चलता है कि आर्यन खान के खिलाफ सबूत हैं.
#WATCH Shah Rukh Khan leaves from Mumbai's Arthur Road Jail after a brief meeting with son Aryan pic.twitter.com/A9y2exXtn4
— ANI (@ANI) October 21, 2021
#WATCH Actor Shah Rukh Khan reaches Mumbai's Arthur Road Jail to meet son Aryan who is lodged at the jail, in connection with drugs on cruise ship case#Mumbai pic.twitter.com/j1ozyiVYBM
— ANI (@ANI) October 21, 2021
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: जबरदस्त फार्म के बावजूद टीम से बाहर रहेगा ये तूफानी बल्लेबाज़! जानिए वजह
गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. वहीं, ये भी रिपोर्ट आई है कि आर्यन खान बेल रिजेक्ट होने के बाद से ही काफी परेशान हैं और कल से ही उन्होंने न तो खाना खाया है और न ही किसी से बात की है.
तीन अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले आर्यन खान (23) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई साहिल पर एक क्रूज से गिरफ्तार किया था.आर्यन के साथ 7 और लोगों को शिप से अरेस्ट किया गया था. इसके बाद इस मामले में अब कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिलहाल आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं.
ये भी पढ़ें: अब यात्री उड़ान के दौरान भी कर सकेंगे AUDIO- VIDEO काॅल और इंटरनेट का इस्तमाल
एनसीबी अब तक अदालत में आर्यन खान को ज़मानत दिए जाने की मुखालिफत करती आई है. एनसीबी का दावा है कि आर्यन खान के वाट्सएप चैट से उसके संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं से होने के सुबूत मिले हैं.
बेल पर सेशन कोर्ट में बीती सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कहा था कि इस मामले में अब तक के मिले सबूत ज़ाहिर करते हैं कि आर्यन खान पिछले कुछ साल से रेग्युलर्ली ड्रग्स ले रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ये भी कहा था कि आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला लेकिन चैट से उनके इंटरनैशल ड्रग रैकेट से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है.
Zee Salaam Live TV: