पीड़िता ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की जनता दरबार में हाजिर होकर आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है.
Trending Photos
लखनऊ: मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की नातिन से गैंगरेप का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. घटना के लगभग दो साल बाद भी इसमें पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाया है. इस मामले में पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है. सीएम योगी ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है.
योगी ने दिया इंसाफ दिलाने का भरोसा
जानकारी के मुताबिक जौनपुर कोतवाली क्षेत्र में 2019 में पीड़िता जो मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां की नातिन है उसके साथ गैंग रेप हुआ था. इसके बाद इस गैंग रेप के आरोप में हसन जमाल हसन कमाल हसन, फराज हसन और जाहिद पर गैंगरेप का इल्जाम लगा था, लेकिन घटना के बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. हालांकि बुधवार को पीड़िता न्याय की गुहार लगाने सीएम योगी के जनता दरबार पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें सीएम की तरफ से यह अस्वाशन मिला है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता पिछले माह भी सूबे की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी और डीजीपी मुकुल गोयल से मिलने आयी थी, लेकिन तब उसकी मुलाकात सीएम योगी से नहीं हो
सकी थी.
पुलिस पर मुल्जिमों को संरक्षण देने का इल्जाम
आरोप है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं मिल पा रही है. यहां तक आरोपी पीड़िता को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां दे रहे हैं. सभी आरोपी चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में मारे गए मेराज के साथी भी बताए जा रहे हैं. मेराज माफिया डाॅन और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह का सदस्य बताया जा रहा था.
पीड़िता को दी जा रही है धमकी
पीड़िता और उसकी मां ने बुधवार को बताया कि वारंट जारी होने के बाद भी मुल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. सीएम योगी आदित्य नाथ ने भरोसा दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी. पीड़िता की मां ने कहा कि हमंे इंसाफ चहिए. हमारी लड़की को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है. परिवार के सभी लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
Zee Salaam Live Tv