खुद से शादी करने को कहते हैं सोलोगैमी; खुद को तलाक देने की भी है परंपरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1207126

खुद से शादी करने को कहते हैं सोलोगैमी; खुद को तलाक देने की भी है परंपरा

ख़ुद से शादी करने की ख़बर पहली बार तकरीबन 20 साल पहले सुनने में आई थी. जब मशहूर अदाकारा कैरी ब्रैडशॉ ने इसका ज़िक्र किया था. 

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः बिंदिया चमकेगी.. चूड़ी खनकेगी... लेकिन विदाई नहीं होगी... जी हां! सही सुना, हाल ही में एक ख़बर आई कि, एक लड़की ख़ुद से शादी करने जा रही है. वो हल्दी भी लगायेंगी, मेहंदी भी लगायेंगी, वो सारे काम करेगी जो एक दुल्हन करती है. लेकिन जब शादी खुद से ही होगी तो विदाई कैसे हो पायेगी. अब इसी अनोखी शादी को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहें हैं. हर कोई इस शादी पर अपने रद्देअमल का इज़हार कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ख़ुद से शादी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कई लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. हालांकि भारत में यह पहला मामला हो सकता है.   

क्या होती है सोलोगैमी ?
ख़ुद से शादी करने को ही सोलोगैमी कहते हैं. दरअसल ख़ुद से शादी करने की ख़बर पहली बार तकरीबन 20 साल पहले सुनने में आई थी. जब मशहूर अदाकारा कैरी ब्रैडशॉ ने इसका ज़िक्र किया था. रिपोर्ट्स की माने तो, इतने सालों में इस तरह की सैकड़ों शादियां हुई हैं, और आदादोशुमार के हिसाब से सोलोगैमी के मामले में सिंगल औरतें सबसे आगे हैं. ये दुल्हने रवायती अंदाज़ में शादी के लिबास में, हाथ में गुलदस्ता लिए शादी के लिए जाती हैं. इस मौके पर कई मर्तबा उनके परिवार वाले और उनके दोस्त उनके साथ रहते हैं. जो उसके साथ इस जश्न में शामिल होते हैं. लेकिन बात सिर्फ़ ख़ुद से शादी तक ही महदूद नहीं है. क्योकि एक वाक्या ऐसा भी देखने को मिला जब एक 33 साल की ब्राज़ीलियाई मॉडल ने अपनी शादी के कुछ वक्त के बाद ही ख़ुद को तलाक़ भी दे दिया. 

11 जून को होगी शादी
ये बात भी क़ाबिले ग़ौर है कि सोलोगैमी ने तिजारत में भी इज़ाफ़ा किया है. इसके लिए बक़ायदा एक किट भी मुहैया होती है जिसमें अंगूठी और शादी से मुताल्लिक दूसरी चीज़ें भी शामिल होती हैं. हालांकि इस बात से इनक़ार नहीं किया जा सकता है, कि इस तरह की कहानियां भारत में बहुत कम सुनने को मिलती हैं. लेकिन हिंदुस्तानी लड़की की ख़ुद से शादी की ख़बर हर किसी की ज़ुबां पर है. अब ये देखना होगा कि 11 जून को गुजरात के वडोदरा शहर के मंदिर में किस तरह ये शादी होगी. क्योंकि उस वक्त लाल शादी का जोड़ा पहनेंगी, हाथों में मेंहदी लगाएंगी, लाल सिंदूर से अपनी मांग भरेंगी. अग्नि को साक्षी मानकर शादी के सात फेरे भी लेंगी, लेकिन वहां कोई दूल्हा नहीं होगा. 

Zee Salaam

Trending news