Congress Meeting: सोनिया गांधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस के संसदीय दल की बनीं चेयरपर्सन; खड़गे के प्रस्ताव पर लगी मुहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2284751

Congress Meeting: सोनिया गांधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस के संसदीय दल की बनीं चेयरपर्सन; खड़गे के प्रस्ताव पर लगी मुहर

CPC Meeting: सीपीपी के बैठक में सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा था. इस पर दोनों सदनों ( लोकसभा और राज्यसभा ) के नेताओं ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी. इससे पहले CWC की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में अपोजिशन के नेता के तौर भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया.

Congress Meeting: सोनिया गांधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस के संसदीय दल की बनीं चेयरपर्सन; खड़गे के प्रस्ताव पर लगी मुहर

CPC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश देखा जा रहा है.कांग्रेस की तरफ से लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को सोनिया गांधी ने  नई जिम्मेदारी दी गई है.  दरअसल, इस बैठक में एक बार फिर से सोनिया गांधी को ही कांग्रेस के संसदीय दल की चेयरपर्सन (सीपीपी ) चुन लिया गया है. 

बैठक में राज्य सांसद के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा था. इस पर दोनों सदनों ( लोकसभा और राज्यसभा ) के नेताओं ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी. इससे पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी को  लोकसभा में अपोजिशन के नेता के तौर भूमिका निभाने का अनुरोध किया. हालांकि, राहुल गांधी ने इस पर अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है. इसी वजह से इस पर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है.

लोकसभा में अपोजिशन के नेता होंगे राहुल गांधी?
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं तो इस पर उन्होंने  कहा, "उन्हें अपोजिशन के नेता का पद संभालना ही होगा. आखिरकार, लोग उन्हें वहां चाहते हैं. 'इंडिया' टीम और कांग्रेस के लोग भी उन्हें सदन में वहां पर देखना चाहते हैं."

बैठक में किन-किन मुद्दों पर हुई बात?
आज के दिन चली कांग्रेस की बैठक में किन-किन बातों पर चर्चा हुई. इस बारे में पार्टी के सीनियर नेता वीरप्पा मोइली ने जानकारी देते हुए बाताया कि जिस तरह से इंडिया गठबंधन को वोट और सीटें मिली हैं यकीनन राहुल गांधी को पीएम बनना चाहिए, लेकिन हम चूक गए. उन्होंने कहा, "हमें कई चीजों पर बातचीत करने की जरूरत है. जिस तरह से कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन ने बहुत ज्यादा वोट प्रतिशत और सीटें हासिल कीं. बेशक, हमें जीतना चाहिए था और सत्ता हासिल करनी चाहिए थी. राहुल गांधी को इस देश का पीएम बनना चाहिए था लेकिन हम चूक गए. अब, नरेंद्र मोदी उतने महान नहीं हैं, वे लोकप्रियता के मामले में, वोट शेयर के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गए हैं. मुझे लगता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं और अगर आज नहीं तो कल कांग्रेस राहुल गांधी की अगुआई में वापस आनी ही है." 

Trending news