भारत को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल करने वाली ब्रिटेन की हॉकी टीम भी भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी मुतासिर हुए और इस लाजवाब खेल के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को मुबारकबाद दी.
Trending Photos
टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में बड़े दिलचस्प मुकाबले में भले ही भारतीय महिला हॉकी टीम मेडल हासिल करने में नाकाम हो गई, लेकिन अपने खेल और शानदार प्रदर्शन की वजह से पूरे मुल्क का दिल जीत लिया और भारतीय महिला हॉकी टीम की अब चौतरफ़ा तारीफ़ हो रही है.
भारत को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल करने वाली ब्रिटेन की हॉकी टीम भी भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी मुतासिर हुए और इस लाजवाब खेल के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को मुबारकबाद दी.
ग्रेट ब्रिटेन हॉकी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'बाकमाल मैच और बाकमाल हरीफ टीम.आपने टोक्यो ओलंपिक में कुछ ख़ास किया है. आपके अगले कुछ साल बहुत रोशन दिख रहे हैं.'
What an amazing game, what an amazing opponent @TheHockeyIndia you've done something special at #Tokyo2020 - the next few years look very bright pic.twitter.com/9ce6j3lw25
— Great Britain Hockey (@GBHockey) August 6, 2021
ग्रेट ब्रिटेन हॉकी की तरफ से की जाने वाली तारीफ के बाद कांग्रेस नेता राज बबर ने भी ट्वीट कर कहा, 'जब तारीफ़ हरीफ टीम से मिले तो समझिए नतीजे जो भी हों फ़तेह हासिल हो चुकी है. मैच के बाद ब्रिटेन की महिला टीम के प्रोत्साहन से भरे अलताफ़ किसी मेडल से कम नहीं.
जब तारीफ़ प्रतिद्वंद्वी से मिले तो समझिए नतीजे जो भी हों फ़तेह हासिल हो चुकी है। मैच के बाद ब्रिटेन की महिला टीम और @GBHockey के प्रोत्साहन से भरे शब्द मेडल से कम नहीं।
Well Done Indian Womens Hockey Team ! So Proud of you ! pic.twitter.com/FtyKSp1G1l
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) August 6, 2021
गौरतलब है कि भारत की महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है. साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली ब्रिटिश टीम ने अपने आठवें ओलंपिक में तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
टोक्यो के ई हॉकी स्टेडियम नार्थ पिच पर हुए इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहा भारत एक वक्त 0-2 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने दनादन तीन गोल दागकर हाफ टाण तक 3-2 की लीड ले ली. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार दो गोल दाग मैच अपने पक्ष में कर लिया.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, PM मोदी ने कही ये बात
हरियाणा हुकूमत ने किया बड़े इनाम का ऐलान
वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM ML Khattar) ने ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिला हॉकी टीम (Women Hockey Team) के प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक महिला हॉकी टीम में हरियाणा के 9 सदस्यों को 50-50 लाख रुपए का इंनाम देंगे.
Zee Salaam Live TV: