सुप्रीम कोर्ट ने “टूलकिट” याचिका पर सुनवाई से किया इंकार, कहा - यह सियासी प्रोपेगेंडा का हिस्सा है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam935629

सुप्रीम कोर्ट ने “टूलकिट” याचिका पर सुनवाई से किया इंकार, कहा - यह सियासी प्रोपेगेंडा का हिस्सा है

भाजपा ने इल्जाम लगाया था कि कांग्रेस ने मुल्क की छवि खराब करने के लिए एक टूलकिट बनाया है. इस मामले में केंद्र सरकार को प्रारंभिक मामला दर्ज करने के निर्देश देने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें भाजपा ने कांग्रेस के कोरोना टूलकिट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की थी. भाजपा ने इल्जाम लगाया था कि कांग्रेस ने मुल्क की छवि खराब करने के लिए एक टूलकिट बनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता को टूलकिट पसंद नहीं है तो मत देखिए, इसे नजरअंदाज कर दीजिए. ये एक राजनीतिक पार्टी का राजनीतिक प्रोपेगेंडा का हिस्सा है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की तुच्छ याचिकाओं पर सुनवाई नहीं की जा सकती. याचिकाकर्ता हाईकोर्ट जा सकते हैं. 

कांग्रेस, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को बनाया गया था पक्षकार  
कोरोना महामारी पर कांग्रेस की टूलकिट की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग वाली याचिका में कहा गया था कि आरोप सही पाए जाने पर कांग्रेस पार्टी का पंजीकरण निलंबित किया जाए. याचिकाकर्ता के वकील शशांक शेखर झा ने कहा कि मुबैयना टूलकिट की जांच की जानी चाहिए कि क्या इसमें धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और अन्य धाराओं के तहत अपराध का कोई सबूत है या नहीं?  वकील शशांक शेखर झा ने इस याचिका में कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार और केंद्रीय चुनाव आयोग को पक्षकार बनाया था. इस टूलकिट मामले में केंद्र सरकार को प्रारंभिक मामला दर्ज करने के निर्देश देने की मांग भी की गई थी.

कांग्रेस ने किया था इल्जामों से इंकार 
भाजपा नेताओं ने एक दस्तावेज पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया था कि यह कांग्रेस पार्टी के जरिए मुल्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए तैयार किया गया टूलकिट है. हालांकि कांग्रेस ने पहले इस मुतनाजा टूलकिट को बनाने से इनकार किया था और भाजपा पर नकली टूलकिट बनाने का इल्जाम लगाया था. बाद में कांग्रेस ने कहा कि उसकी शोध शाखा ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर एक टूलकिट बनाया, जिसका बीजेपी दुष्प्रचार के लिए उसका गलत इस्तेमाल कर रही है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news