पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हो गई है. लेकिन अभी भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हो गई है. लेकिन अभी भी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. टीएमसी छोड़कर भाजपा में आए शुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी अगर मुख्यमंत्री बनती हैं तो बंगाल एक मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.
शुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि उनके दिमाग का इलाज होना चाहिए. पीएम मोदी के खिलाफ उन्होंने जिस अभद्र भाषा का उपयोग किया, ऐसे लोगों को हम जवाब नहीं देना चाहते क्योंकि बेगम की बात का जवाब ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट रिन्यू करने से किया इनकार, बताया देश के लिए खतरा
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को नंदीग्राम की जनता ममता को जवाब देगी और नतीजों के दिन उन्हें सब कुछ बखूबी समझ आ जायेगा. शुवेंदु ने ममता और टीएमसी सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनी तो बंगाल एक मिनी पाकिस्तान बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: शबे बरात के मौके पर मस्जिद में इबादत के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी को 50 हजार वोट शिकस्त मिलेगी. इसके आज शुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह के एक बयान को लेकर कहा कि उन्होंने थोड़ा कम बताया है, हम यहां से 30 की 30 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
ZEE SALAAM LIVE TV