शबे बरात के मौके पर मस्जिद में इबादत के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874854

शबे बरात के मौके पर मस्जिद में इबादत के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 2 बच्चों की मौत

हादसे में एक बच्चा शदीद तौर पर जख्मी भी हुआ. जिसे फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया. 

फाइल फोटो

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में दो मासूमों की उस वक्त जान चली गई जब वे शबे बरात की रात अपने रब से गुनाहों की माफी के लिए इबादत कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस समय ये दोनों मासूम इबादत कर रहे थे उसी समय मस्जिद का पिलर गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

हादसे में एक बच्चा शदीद तौर पर जख्मी भी हुआ. जिसे फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया. जानकारी के मुताबिक इतवार की रात इशा की नमाज के बाद मोहल्ला मोमिन नगर में मौजूद मदीना मस्जिद में लोग इबादत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मस्जिद का पिलर गिर गया. जिसके नीचे तीन बच्चे दब गए. 

यह भी पढ़ें: रमज़ान को लेकर मस्जिद अल-हरम व मस्जिद अल-नबवी का प्लान जारी, जानिए क्या हुए बदलाव

वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में मलबा हटाया  लेकिन तब तक 12 वर्षीय हारून पुत्र खुर्शीद और 12 वर्षीय मुसारिब पुत्र मतलूब की मौत हो गई. जबकि10 वर्षीय समर पुत्र कलीम को गंभीर घायल पास के अस्पताल ले जाया गया. घायल समर को फौरी तौर पर अस्पताल दाखिल कराया गया.  फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: शोभा मजूमदार की मौत को लेकर ममता बनर्जी का शाह पर पलटवार, UP और MP को लेकर कही बड़ी बात

हादसे के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news