Falaknuma Express: थोड़ी चूक होती तो होता बड़ा नुकसान, फलकनुमा की तीन बोगियों में लगी आग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1769741

Falaknuma Express: थोड़ी चूक होती तो होता बड़ा नुकसान, फलकनुमा की तीन बोगियों में लगी आग

Telangana News: तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पश्चिम बंगाल से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई है. बता दें  S4, S5 और S6 बोगी में आग लगी है.

Falaknuma Express: थोड़ी चूक होती तो होता बड़ा नुकसान, फलकनुमा की तीन बोगियों में लगी आग

Telangana News: पश्चिम बंगाल से सिकंदराबाद जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन की कई डब्बों में आग लग गई. ये हादसा शुक्रवार को पेश आया. आग इतनी तेज थी कि ट्रेन के डिब्बे जलकर राख हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. सभी मुसाफिर सुरक्षित हैं. रेलवे सीपीआरओ ने जानकारी दी है फलकनुमा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार सुबह 11:30 तेलंगाना के नलगोंडा के पास ट्रेन में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि तीन डब्बों में फैल गई

तीन डिब्बों में लगी भयानक आग

जिन तीन डिब्बों में आग लगी है वह S4, S5 और S6 हैं. जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही यात्रियों को नीचे उतारा गया. जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई. यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन और बसों का इतेजाम किया गया है. ट्रेन में किस कारण से आग लगी है इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है. रेलवे आग लगने की जांच कर रही है. हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें ट्रेन बुरी तरह जलती दिखाई दे रही है. सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

डीजीपी तेलंगाना ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर डीजीपी तेलंगाना का बयान आया है. उन्होंने कहा है- भोंगिर ग्रामीण पीएस सीमा के पास फलकनुमा एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बसों में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस, अग्निशमन विभाग और रेलवे समन्वय से काम कर रहे हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Trending news