Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 30,773 नए मामले, 309 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam989451

Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए 30,773 नए मामले, 309 लोगों की हुई मौत

मंत्रालय के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 309 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,44,838 हो गई है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की तादाद 3,34,48,163 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 3,32,158 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

मंत्रालय के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 309 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,44,838 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मरीजों की तादाद संक्रमितों की कुल तादाद का 0.99 फीसद है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 97.68 फीसद दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 8,481 की कमी आई है.

वैक्सीनेशन की बात करें तो इसमें तेजी लाने की कोशिश लगातार जारी है. व्यापक टीकाकरण मुहिम के तहत वैक्सीन की कुल 80.43 करोड़ डोज अब तक लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटे में लगाए गए 85,42,732 खुराक भी शामिल है.

देश में अब तक कोरोना से 4,44,838 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 1,38,469, कर्नाटक में 37,587, तमिलनाडु में 35,310, दिल्ली में 25,085, केरल में 23,439, उत्तर प्रदेश में 22,887 और पश्चिम बंगाल में 18,641 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 70 प्रतिशत मरीजों की मौत एक से अधिक बीमारियों के कारण हुईं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news