अफगानिस्तान से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया रिसीव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam971650

अफगानिस्तान से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया रिसीव

तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर में मौजूद गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.

अफगानिस्तान से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया रिसीव

नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के बुरे हालात को देखते हुए ज्यादातर देश अपने शहरियों को वहां से निकाल रहे हैं. जिनमें भारत भी शामिल है. राजधानी काबुल में फंसे 78 लोगों को आज फिर ताजिकिस्तान के दुशांबे से एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया है.

दुशांबे से दिल्ली आए लोगों में 44 अफगान सिख (Afghan Sikh) भी शामिल हैं, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर हिंदुस्तान पहुंचे हैं.

राजधानी दिल्ली दिल्ली पहुंचने पर 2 केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही अफगान सिख नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर में मौजूद गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने काबुल (Kabul) से लाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन पवित्र स्वरूपों (Swaroop) को रिसीव किया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरूपों की सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news