तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर में मौजूद गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के बुरे हालात को देखते हुए ज्यादातर देश अपने शहरियों को वहां से निकाल रहे हैं. जिनमें भारत भी शामिल है. राजधानी काबुल में फंसे 78 लोगों को आज फिर ताजिकिस्तान के दुशांबे से एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया है.
दुशांबे से दिल्ली आए लोगों में 44 अफगान सिख (Afghan Sikh) भी शामिल हैं, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर हिंदुस्तान पहुंचे हैं.
Union Min Hardeep Singh Puri, MoS MEA V Muraleedharan & BJP leader RP Singh will receive the swaroop of Shri Guru Granth Sahib, brought from Kabul, today at Delhi airport.
(File pic from Kabul airport y'day when three swaroops of Guru Granth Sahib were being brought to India) pic.twitter.com/msqEMvzRpB
— ANI (@ANI) August 24, 2021
राजधानी दिल्ली दिल्ली पहुंचने पर 2 केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही अफगान सिख नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर में मौजूद गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.
ਵਾਹੁ ਵਾਹੁ ਬਾਣੀ ਨਿਰੰਕਾਰ ਹੈ ।
ਤਿਸੁ ਜੇਵਡੁ ਅਵਰੁ ਨ ਕੋਇ ।।आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
ਧੰਨ ਧੰਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਜੀ pic.twitter.com/eKmG8T2FCK
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 24, 2021
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने काबुल (Kabul) से लाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन पवित्र स्वरूपों (Swaroop) को रिसीव किया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरूपों की सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
ZEE SALAAM LIVE TV