ममता का जादू बरकरार, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चारों सीटें जीतीं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1019937

ममता का जादू बरकरार, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चारों सीटें जीतीं

विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दी थी. भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत का सिलसिला जारी रहा था. 

 

फाइल फोटो

कोलकाता: 30 अक्टूबर को तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की चार सीटों हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस बाजी मारी है. यहां एक बार फिर ममता बनर्जी का जादू चला है. दिनहाटा, गोसाबा, खड़दह और शांतिपुर विधानसभा सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवारों ने जीत दरज की है. 

दिहाटा विधानसभा सीट से उदयन गुहा, खड़दह विधानसभा सीट से शोभनदेव चट्टोपाध्याय, गोसाबा विधानसभा सीट से सुब्रत मंडल और शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदार ब्रजकिशोर गोस्वामी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ इसके साथ ही विधानसभा में टीएमसी के विधायकों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है. बीजेपी से आये पांच विधायकों की संख्या को मिलाकर यह संख्या 222 हो गई है.

ख्याल रहे कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दी थी. भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत का सिलसिला जारी रहा था.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news