Tokyo Olympics: भारत के आठवें दिन का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले
Advertisement

Tokyo Olympics: भारत के आठवें दिन का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कितने बजे से होंगे मुकाबले

Tokyo Olympics 2020: अब आने वाले दिन टोक्यो में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. खासक पीवी सिंधु पर सबकी नजर रहेगी. यहां देखें आने वाले दिन का पूरा शेड्यूल. 

PV Sindhu, File Photo

टोक्यो: भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में आज का दिन एक्शन से भरपूर दिख रहा है, जिसमें भारत को ज्यादातर मुकाबलों में जीत मिली है, लेकिन सबसे बड़ा झटका भारत को बॉक्सिंग में लगा है, जहां 6 बार की आमली चैंपियन एमसी मैरी कॉम अपने अंतिम-16 के मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं.

भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ गई, जिसमें पांच में से चार जज ने 10-9 के स्कोर से वालेंसिया के पक्ष में फैसला किया. अगले दो राउंड में पांच में से तीन जजों ने मैरी कॉम के हक में फैसला किया लेकिन कुल स्कोर फिर भी वालेंसिया के हक में रहा.

ये भी पढ़ें: Olympics 2020: ओलंपिक में भारत के लिए निराशा, तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद हारी मैरी कॉम

अब आने वाले दिन टोक्यो में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. खासक पीवी सिंधु पर सबकी नजर रहेगी. यहां देखें आने वाले दिन का पूरा शेड्यूल. टोक्यो ओलंपिक  (Tokyo Olympics) में कल भारत का कार्यक्रम कुछ इस तरह है:

तीरंदाजी :

  • दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री क्वार्टरफाइनल मैच , सुबह 6 . 00 से

एथलेटिक्स :

  • अविनाश साबले, पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, सुबह 6 . 17 से
  • एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8 . 45 से
  • दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8 . 45 से
  • मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4 . 42 से

बैडमिंटन :

  • पी वी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल , दोपहर 1 . 15 से

मुक्केबाजी :

  • सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8 . 18 से
  • लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल , सुबह 8. 48 से

घुड़सवारी :

  • फौवाद मिर्जा , दोपहर दो बजे से

गोल्फ :

  • अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से

हॉकी :

  • भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल ए मैच , सुबह 8 . 15 बजे से
  • भारत बनाम जापान , पुरूष पूल ए मैच , दोपहर तीन बजे से

सेलिंग :

  • केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ
  • नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेजर रेडियल रेस
  • विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेजर रेस

निशानेबाजी :

  • राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5 . 30 बजे से
  • महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10 . 30 बजे से

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: हॉकी, बैडमिंटन में भारत की जीत, Atanu Das ने तीरंदाजी में दिखाया कमाल​

Zee Salaam Live TV:

Trending news